Tuesday, June 2, 2009

Welcome Teachers ... can you see a great business in this letter?

Global Organization for Learning & Development
(National Unit for promotion of Psychology & Technology in Education)
Head Office: RZ8A - H Block, West Sagarpur,
New Delhi 110046
दिनांक: ...............................

निदेशक,………………………………………………….. विद्यालय,
महोदय,नमस्कार।
शिक्षा का उद्देश्य नागरिक का समग्र विकास है। नागरिक के समग्रविकास की पहचान इस बात से होती है कि वह समाज की तेजी से बदलती हुईपरिस्थितियों के बीच अपने आप को कितनी कुशलता से समायोजित कर सकता है। औरविकास की धारा में अपनी भूमिका का निर्वाह कितनी कुशलता से कर सकता है। तीव्र तकनिकी विकास के परिणाम स्वरूप आज समाज की परिस्थितियों में जितनीतेजी से बदलाव हो रहा है उस गति से आवश्यकता के अनुसार ‘औपचारिक शिक्षाप्रणाली’ में परिवर्तन सम्भव नही हो पा रहा है। फलस्वरूप शिक्षा पूर्ण करचुका नागरिक भी निरंतर परिवर्तनशील परिस्थितियों में खुद को समायोजित करसकने और अपनी रचनात्मक भूमिका चुन सकने में असहाय पाता है। ऐसे में सारा औपचारिक शिक्षा तंत्र अथक प्रयासों के बावजूद नाकारा साबित हो जाता है।‘औपचारिक शिक्षा प्रणाली’ की परिवर्तन की अपनी सीमाएं है, परंतु समाज कीनिरंतर परिवर्तनशील परिस्थितियों के अनुरूप ‘अनौपचारिक शैक्षणिकगतिविधियों’ का अनुसन्धान, विकास, प्रयोग, प्रशिक्षण व परिणामों कापरीक्षण सम्भव है। “ग्लोबल ऑर्गेनाइजेशन फॉर लर्निंग एण्ड डवलपमेंट” अनौपचारिक शैक्षणिकगतिविधियों के अनुसन्धान, विकास, प्रयोग, प्रशिक्षण व परिणामों केपरीक्षण का एक भारतीय संगठन है जो अंतर्राष्ट्रीय स्तर की समझ के साथकार्यशील है। शिक्षा में मनोविज्ञान व तकनीक के प्रभावी उपयोग को बढ़ावा देना भी इससंगठन के अनेक उद्देश्यों में से एक उद्देश्य है। .................. शहर व इसके आस पास के क्षेत्र के विद्यालयों के लिए यह संगठनसमयानुकूल आवश्यकताओं की पूर्ति का उत्सुक है। उपरोक्त परिस्थितियों के सन्दर्भ में यह संगठन आपसे एक वार्षिक अनुबन्धका प्रस्ताव करता है जिसके अंतर्गत आप संगठन को अपनी रूचि, सामर्थ्य केअनुसार आर्थिक सहयोग प्रदान करने की सहमति दें तो आपको निम्न लिखितसेवाएं दी जा सकती है –
 शिक्षकों का प्रशिक्षण।
 विद्यार्थियों को जीवन कौशल प्रशिक्षण।
 वर्ष भर में आकस्मिक कारणों से (अध्यापक के अचानक छुट्टी पर चले जानेआदि के कारण) होने वाले रिक्त कालांश में विद्यार्थियों को निर्बाधअध्यापन।
 ऐच्छिक विषयों के चुनाव में मनोवैज्ञानिक परिक्षणों के आधार पर सहयोग।
 औपचारिक परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन हेतु मार्ग दर्शन।
 कैरियर कौंसलिंग।
 ग्रुप डिस्कसन व इंटरव्यू स्किलस् से परिचय।
 आर्थिक बुद्धिमता का विकास।
 आध्यात्मिक जीवन शैली अपनाने हेतु वैज्ञानिक समझ का विकास।
 अनुसन्धान, प्रयोग व परीक्षणों में विद्यार्थियों व शिक्षकों की भागीदारी।
 अभिभावक परामर्श।
 ... Other tailor-made programs.

..................... जिले की शैक्षिक वेबसाइट बनाई जानी प्रस्तावित है। इस वैब साइट परविद्यालयों का पूर्ण परिचय, फ़ोटोग्राफ, परसनल ईमेल, वार्षिक परीक्षापरिणाम में प्रमुख परिणामों का सचित्र प्रकाशन आदि शामिल है। इस वेबसाइटपर साझेदार विद्यालयों को प्रमुखता से स्थान दिया जाएगा। प्रमुखता का यहक्रम आपके सक्रिय सहयोग, आर्थिक सहयोग, प्रयोग, अनुसन्धान आदि मेंभागीदारी से निश्चित होगा। अगर आप यह प्रस्ताव स्वीकार करते हैं तोविस्तृत परिचय देते हुए आवेदन पत्र के साथ 500 रूपये का शुल्क -processing fee+website charges ( Global Organization for Learning &Development, Churu के पक्ष में देय चेक) जमा कराएं।
धन्यवाद।
भवदीय
you can be here.
जिला संयोजक
मोबाइल:

No comments:

Post a Comment